धनबाद: विधानसभा चुनाव को ले कर भाजपा की तैयारी शुरू हो गयी है. पार्टी धनबाद में आठ अक्तूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये चुनावी अभियान का आगाज करेगी. झरिया से सम्मेलन की शुरुआत होगी.
जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में आठ से 15 अक्तूबर के बीच कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. बुधवार को झरिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जियलगोरा स्टेडियम के समीप ऑडिटोरियम में होगा. भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा के अनुसार झरिया के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा के झारखंड प्रभारी विनोद पांडेय, पूर्व विधायक सरयू राय एवं स्थानीय सांसद पीएन सिंह शामिल होंगे. झरिया से टिकट के एक ही दावेदार संजीव सिंह के होने के कारण यहां कोई मारामारी नहीं है.
नौ अक्तूबर को निरसा विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन वेलफेयर सेंटर मैथन में होगा. यहां मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं विनोद पांडेय होंगे. निरसा क्षेत्र से इस बार भाजपा में टिकट के कई दावेदार हैं. इनमें प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणोश मिश्र, हाल ही भाजपा में शामिल हुए जिप सदस्य मन्नू तिवारी, प्रशांत बनर्जी शामिल हैं. श्री मिश्र पार्टी के पुराने चेहरा हैं तथा संगठन में उपर तक पहुंच है.
धनबाद में रहेंगे मुंडा
जिले के सबसे हॉट विधानसभा सीट धनबाद का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 12 अक्तूबर को होगा. इसका स्थान अभी तय नहीं है. इस सीट के लिए राज सिन्हा, शेखर अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, राजकुमार सिंह नन्हकी दावा कर रहे हैं. यहां से बोकारो जोन के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, जो वीआरएस के लिए आवेदन दे चुके हैं, का नाम भी सामने आ रहा है. धनबाद के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम अजरुन मुंडा रहेंगे. 14 अक्तूबर को सिंदरी विस क्षेत्र का सम्मेलन होगा. सिंदरी में टिकट के लिए दो बार विधायक रहे फूलचंद मंडल के अलावा शरत दुदानी, भाजपा के जिला महामंत्री इंद्रजीत महतो भी दावा कर रहे हैं. यहां के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा मुख्य वक्ता होंगे. 14 अक्तूबर को ही बाघमारा विस क्षेत्र का भी कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. बाघमारा में पार्टी के पास कोई दमदार चेहरा नहीं है. यहां चेहरे की तलाश जारी है. बाघमारा के सम्मेलन में मुख्य वक्ता झारखंड प्रभारी विनोद पांडेय होंगे.
टुंडी में भी मारामारी
पिछले ढाई दशक से टुंडी विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए संघर्षरत भाजपा के कई नेता दावा ठोंक रहे हैं. इस सीट से पूर्व सांसद राज किशोर महतो, पिछली बार चुनाव लड़ने वाले प्रदीप अग्रवाल, गिरिडीह सांसद के जिला प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो एड़ी चोटी एक किये हुए हैं. तीनों ही दावेदार क्षेत्र में लगातार घूम रहे हैं. 15 अक्तूबर को टुंडी में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी के झारखंड प्रभारी विनोद पांडेय ही होंगे.