दो गांवों को गोद लेगा आइएसएम
धनबाद: इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) भेलाटांड़ एवं धैया (दो गांव) को गोद लेगा और वहां शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेगा. इसके साथ ही वहां जागरूकता कैंप लगेंगे और लोगों को इन तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ठीक करने के गुर सिखाये जायेंगे. इसके लिए एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस एवं आइएसएम के […]
धनबाद: इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) भेलाटांड़ एवं धैया (दो गांव) को गोद लेगा और वहां शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेगा. इसके साथ ही वहां जागरूकता कैंप लगेंगे और लोगों को इन तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ठीक करने के गुर सिखाये जायेंगे.
इसके लिए एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस एवं आइएसएम के छात्रों की संस्था कर्तव्य की मदद ली जायेगी. मामले में भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बॉबी एंटोनी के नेतृत्व में चार सदस्यों की एक कमेटी बनायी गयी है. इसी कमेटी की देखरेख में यह काम किया जायेगा. आइएसएम के डीन आर वेणुगोपाल ने बताया कि इस संबंध में एक बैठक हो चुकी है और जल्द ही फिर एक बैठक होगी. कुछ ही दिनों में संबंधित प्रोफेसर इंचार्ज का चयन एवं कार्यक्रम का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया जायेगा. इसकी अंतिम रूपरेखा भी जल्द ही तय की जायेगी. इसको लेकर प्रभात खबर ने यहां के गांवों का जायजा लेकर इन तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं की स्थिति की पड़ताल की.
प्रधानमंत्री का पत्र मिला था, जिसके बाद स्वच्छता के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य पर आइएसएम दो गांवों को गोद लेगा. हालांकि हमने पहले ही इसकी तैयारी कर ली थी. हर शिक्षित व्यक्ति केवल एक को शिक्षित करने की जिम्मेवारी ले ले, तो कोई अशिक्षित नहीं रहेगा. फिलहाल धैया के लाहबनी में साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है.
् आर वेणुगोपाल, डीन, आइएसएम