profilePicture

पॉर्किग कांट्रैक्टर से स्टेशन रोड में मारपीट और लूटपाट

धनबाद: स्टेशन रोड में रविवार की शाम हिल कॉलोनी निवासी पॉर्किंग कांट्रैक्टर सोनी शर्मा के साथ नया बाजार के जसरूल्ला कुरैशी , सोहेल कुरैशी, नसरूल्लाह, शाहिद सहित 15-20 लोगों ने मारपीट की. 15 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर उसके पास से दो दिनों की वसूली रकम 27 हजार रुपये छीन लिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 6:29 AM

धनबाद: स्टेशन रोड में रविवार की शाम हिल कॉलोनी निवासी पॉर्किंग कांट्रैक्टर सोनी शर्मा के साथ नया बाजार के जसरूल्ला कुरैशी , सोहेल कुरैशी, नसरूल्लाह, शाहिद सहित 15-20 लोगों ने मारपीट की. 15 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर उसके पास से दो दिनों की वसूली रकम 27 हजार रुपये छीन लिए.

इस मामले में जीआरपी ने एक को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक नया बाजार से आये लोगों ने सोनी को डंडे, लाठी से मारकर घायल कर दिया.

खबर मिलते ही जीआरपी पहुंची और एक को पकड़ लिया. पकड़े गये युवक को छुड़ाने के लिए नया बाजार के दर्जनों लोगों ने जीआरपी थाना का घेराव कर दिया. उनका कहना था कि जिसे पकड़ा गया है, वह निदरेष है. जीआरपी इंस्पेक्टर पीएन तिवारी ने सबको समझा – बुझाकर वहां से हटाया. सोनी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. जीआरपी ने शिकायत दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version