एमेजॉन ने 11 को दिया 24 लाख का पैकेज
धनबाद : आइएसएम में प्रथम चरण का कैंपस मंगलवार से शुरू हुआ. पहले दिन तीन कंपनियां केयर्न एनर्जी, स्लम बर्जर तथा डायरेक्ट आइ के कैंपस में 550 से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें विभिन्न ब्रांचों से थर्ड इयर इंटर्नशिप तथा फाइनल इयर के स्टूडेंट्स शामिल हैं. सुबह शुरू हुआ कैंपस देर शाम तक चला. […]
धनबाद : आइएसएम में प्रथम चरण का कैंपस मंगलवार से शुरू हुआ. पहले दिन तीन कंपनियां केयर्न एनर्जी, स्लम बर्जर तथा डायरेक्ट आइ के कैंपस में 550 से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें विभिन्न ब्रांचों से थर्ड इयर इंटर्नशिप तथा फाइनल इयर के स्टूडेंट्स शामिल हैं.
सुबह शुरू हुआ कैंपस देर शाम तक चला. संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर एआर दीक्षित ने बताया कि कैंपस का रिजल्ट बुधवार को शाम तक जारी होगा. प्रथम चरण का कैंपस शुरू होने से पहले ही दुर्गा पूजा के पूर्व पीपीओ के तहत छह कंपनियों ने 3.85 लाख से लेकर 24 लाख तक के पैकेज में 28 छात्रों का चयन कर लिया था. यानी 2014 में अब तक विभिन्न कंपनियां संस्थान के 75 छात्र-छात्राओं का चयन कर चुकी हैं. प्रथम चरण का कैंपस नौ नवंबर तक चलेगा.
* आइएसएम में आइडेक्स का सेमिनार आज : आइएसएम के पेनमैन हॉल में बुधवार को सुबह 10.00 बजे से आइडेक्स का सेमिनार आयोजित होगा. इस सेमिनार में टेक्नोलॉजी, इंटरटेनमेंट, डिजाइन पर देश -विदेश की माइनिंग आइडिया के बारे में चर्चा होगी.