जिला कार्यालय में भिड़े भाजपाई
धनबाद : विधानसभा चुनाव से पहले धनबाद भाजपा में महाभारत शुरू हो गया है. खुद को अनुशासित होने का दावा करने वाली पार्टी का अनुशासन आज यहां तार-तार हो गया. विधानसभा प्रभारी के सामने ही पार्टी कार्यकर्ता भिड़ गये. कांग्रेसी स्टाइल में भाजपाइयों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी. मंगलवार को पार्टी के जिला […]
धनबाद : विधानसभा चुनाव से पहले धनबाद भाजपा में महाभारत शुरू हो गया है. खुद को अनुशासित होने का दावा करने वाली पार्टी का अनुशासन आज यहां तार-तार हो गया. विधानसभा प्रभारी के सामने ही पार्टी कार्यकर्ता भिड़ गये.
कांग्रेसी स्टाइल में भाजपाइयों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी. मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में धनबाद नगर एवं प्रखंड कमेटी की संयुक्त बैठक थी. इसमें धनबाद विधानसभा के प्रभारी रोहित लाल सिंह भी मौजूद थे. बैठक में धनबाद विधानसभा से टिकट के दावेदार राज सिन्हा, शेखर अग्रवाल, राजकुमार सिंह नन्हकी, सत्येंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह, प्रो. सरिता श्रीवास्तव, अजय त्रिवेदी भी मौजूद थे. इनके अलावा जिला उपाध्यक्ष संजय झा, नितिन भट्ट, महेंद्र शर्मा, तमाल राय, अभिमन्यु सिंह भी थे.
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार तथा संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने किया. बैठक के दौरान भाजयुमो के जिला महामंत्री रिंकू सिंह ने नगर अध्यक्ष पर बैठक की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया. उनका समर्थन वहां बैठे कई पार्टी नेताओं ने किया. कहा गया कि यह नगर एवं प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक है. इसलिए सभी को सूचना नहीं दी गयी. इस बात पर तू-तू, मैं-मैं होने लगी. एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी. हाथापाई की नौबत उत्पन्न हो गयी. कुछ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.