सफाई में शिक्षा विभाग के दफ्तर भी फिसड्डी

धनबाद. साक्षरता भवन, राज्य पुस्तकालय व शहरी प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी), भिश्तीपाड़ा के परिसर में गंदगी व कूड़े का अंबार लगा है. कार्यालय का कूड़ा कार्यालय के ही किसी कोने में या बाहर डंप किया जा रहा है. इस तरह अब इन जगहों पर कूड़े का ढेर लग गया है, पर उसे हटाने की किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 8:14 AM

धनबाद. साक्षरता भवन, राज्य पुस्तकालय व शहरी प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी), भिश्तीपाड़ा के परिसर में गंदगी व कूड़े का अंबार लगा है. कार्यालय का कूड़ा कार्यालय के ही किसी कोने में या बाहर डंप किया जा रहा है. इस तरह अब इन जगहों पर कूड़े का ढेर लग गया है, पर उसे हटाने की किसी को फिक्र नहीं है.

प्रभात खबर ने गुरुवार को इन जगहों का जायजा लिया, जिसमें स्वच्छता अभियान की पोल खुलती दिखी. इससे मच्छरों एवं कीड़ों के पनपने का भी खतरा बना रहता है. साक्षरता भवन में सर्व शिक्षा अभियान का भी कार्यालय संचालित है. यहां भवन के दाहिने ओर चाय की प्याली एवं अन्य कूड़े भरे पड़े हैं. कार्यालय कर्मी इस जगह का इस्तेमाल शौच के लिए भी करते हैं. परिसर के अंदर भी कुछ जगहों पर लंबे समय से कचरा डंप कर रखा गया है. इसके अलावा भवन में कई जगहों पर पुराने उपस्कर रखे गये हैं.

राज्य पुस्तकालय व बीआरसी : पुस्तकालय के दाहिने ओर कूड़े का अंबार लगा है और लोग इस जगह का भी शौच के इस्तेमाल में लाते हैं. भवन के अंदर शौचालय के बाहर भी कूड़ा डंप कर रखा जाता है. यहां कुछ ही दिनों पहले स्वच्छता अभियान चलाया गया था. वहीं भिस्तीपाड़ा स्थित बीआरसी के बांये, दाहिने व पीछे कचरे का अंबार लगा है. यहां भी भवन की कई जगहों पर पुराने उपस्कर अव्यवस्थित ढंग से रखे गये हैं.

केवी वन में चला स्वच्छता अभियान : बिनोदनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर वन में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्रओं ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई की.

Next Article

Exit mobile version