फिर महंगी हुई जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री
धनबाद: जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री करानी फिर महंगी हो गयी है. अब रजिस्ट्री शुल्क में एक प्रतिशत अतिरिक्त कैश हैंडलिंग चार्ज लिया जायेगा. सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अगर क्रेता-विक्रेता ऑन लाइन रजिस्ट्री शुल्क जमा करते हैं तो उन्हें कैश हैंडलिंग चार्ज चुकाना नहीं पड़ेगा. हालांकि पिछले साल से दस्तावेज की […]
धनबाद: जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री करानी फिर महंगी हो गयी है. अब रजिस्ट्री शुल्क में एक प्रतिशत अतिरिक्त कैश हैंडलिंग चार्ज लिया जायेगा. सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अगर क्रेता-विक्रेता ऑन लाइन रजिस्ट्री शुल्क जमा करते हैं तो उन्हें कैश हैंडलिंग चार्ज चुकाना नहीं पड़ेगा. हालांकि पिछले साल से दस्तावेज की रजिस्ट्री का प्रतिशत काफी कम है. मालूम हो कि पिछले अगस्त माह में जमीन का दाम बढ़ाया गया था, जिससे रजिस्ट्री महंगी हुई थी.
कितना लगता है शुल्क : दस्तावेज के डीड वैल्यू पर चार प्रतिशत स्टांप डय़ूटी व तीन प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क लगता है. सरकार ने तीन प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क में एक प्रतिशत हैंडलिंग चार्ज या दस रुपया या जो भी ज्यादा हो, देय होगा.
सर्च चार्ज 50 से सौ रुपया
जमीन के सर्च चार्ज में भी बढ़ोतरी की गयी है. एक साल के दस्तावेज पर पहले पचास रुपया सर्च चार्ज शुल्क निर्धारित था. इसे बढ़ा कर एक रुपया किया गया है. अगर उपभोक्ता ऑन लाइन सर्च मॉडय़ूल से खोज एवं निरीक्षण कराते हैं तो उन्हें निर्धारित शुल्क का आधा शुल्क लगेगा.