तोपचांची में अनियंत्रित ट्रक ने चार को रौंदा, मौत
तोपचांची: थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर चलकरी मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग मारे गये. मृतकों में दो चचेरे भाई थ़े घटना शुक्रवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे घटी.... सभी मृतक खराब जेसीबी के नीचे सो रहे थे, उसी दौरान हादसा हुआ. तोपचांची पुलिस ने बताया, ‘ईसरी-तोपचांची लेन में गुरुवार को […]
तोपचांची: थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर चलकरी मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग मारे गये. मृतकों में दो चचेरे भाई थ़े घटना शुक्रवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे घटी.
सभी मृतक खराब जेसीबी के नीचे सो रहे थे, उसी दौरान हादसा हुआ. तोपचांची पुलिस ने बताया, ‘ईसरी-तोपचांची लेन में गुरुवार को जेसीबी खराब हुई थी.
देर रात तक ड्राइवर और खलासी ने इसे ठीक करने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर ये लोग जेसीबी का बोकेट गिरा कर जीटी रोड के किनारे गाड़ी के नीचे ही सो गय़े अलसुबह उसी लेन में तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक (बीआर 02 डब्ल्यू 2585) ने जेसीबी में जोरदार धक्का मारा दिया.’ मृतकों में तोपचांची के कुड़ामू निवासी हरेंद्र महतो (30), बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र के भेंडरा राजाटांड़ निवासी गंगाराम महतो (23) व अशोक कुमार महतो (29) तथा गिरिडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के कुल्गो निवासी विनोद महतो (22) शामिल थे.
