साली से शादी में जेल
धनबाद : शादीशुदा साली से शादी रचाने में रेलकर्मी संतोष कुमार यादव को बैंक मोड़ पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. पत्नी कंचन देवी ने संतोष के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल देने व दूसरी शादी रचाने की शिकायत की है. संतोष गोमो में टेक्निशयन है. संतोष की शादी 13 वर्ष पूर्व कंचन […]
धनबाद : शादीशुदा साली से शादी रचाने में रेलकर्मी संतोष कुमार यादव को बैंक मोड़ पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. पत्नी कंचन देवी ने संतोष के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल देने व दूसरी शादी रचाने की शिकायत की है.
संतोष गोमो में टेक्निशयन है. संतोष की शादी 13 वर्ष पूर्व कंचन के साथ हुई थी. दंपती को सात वर्ष का बेटा व दो वर्ष की बेटी भी है. संतोष की छोटी साली की शादी विगत चार जुलाई को पुटकी में सुभाष के साथ हुई थी. शादी के दो दिन बाद ससुराल से लड़की अपने पिता के न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी स्थित घर चली आयी. संतोष साली को अपने साथ ले गया और शादी कर ली.
साली के साथ वह गोमो रेलवे क्वार्टर में रहने लगा. पत्नी व बच्चे गोमो पहुंचे तो मारपीट कर भगा दिया. पत्नी व बच्चे को खर्चा भी नहीं दे रहा था. पत्नी ने महिला थाना में शिकायत की. सुलहनामा की कोशिश नाकाम रही. अंतत: पत्नी ने पति के खिलाफ प्रताड़ना व दूसरी शादी करने का केस दर्ज कराया. पुलिस दबिश के बाद संतोष अपनी साली के साथ लौटा. पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया.
संतोष की साली को लोग पुटकी ससुराल भेजने की तैयारी में है. समझौते की कोशिश हो रही है. लड़की का पति भी रखने को तैयार है. लेकिन लिखित शर्त चाहता है कि वह अपने जीजा के साथ फिर से नहीं भाग जायेगी.