झावियुमो की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर बल

बरवापूर्व. झारखंड विकास युवा मोर्चा की बैठक सोमवार को आसना पंचायत भवन परिसर में हुई. आसफ जहां ने अध्यक्षता की. इसमें संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. वक्ताओं ने बाबूलाल मरांडी द्वारा किये गये कार्य को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. बैठक में शहीद अंसारी, निवास मंडल, प्रयाग महतो, शक्तिपद कुंभकार, मिलोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 9:14 AM

बरवापूर्व. झारखंड विकास युवा मोर्चा की बैठक सोमवार को आसना पंचायत भवन परिसर में हुई. आसफ जहां ने अध्यक्षता की. इसमें संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. वक्ताओं ने बाबूलाल मरांडी द्वारा किये गये कार्य को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. बैठक में शहीद अंसारी, निवास मंडल, प्रयाग महतो, शक्तिपद कुंभकार, मिलोनी हेंब्रम, सीता मरांडी, चिंता टुढू, निमाई तुरी, शिवनंदन किस्कू, राजेंद्र टुढू, कालो किस्कू, सुनील सोरेन, श्यामापद गोराईं, मंसूर खान, जावेद आलम आदि मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version