बिजुलिया में पेंशन का भुगतान
13 बोक 16 : पेंशन लेने पहुंची महिला ग्राहकतलगडि़या. चास प्रखंड के एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र बिजुलिया में वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन का भुगतान किया गया. लाभुक को 1200 व 2800 रुपये का भुगतान किया गया. केंद्र के सीएसपी रूकसना खातून ने कहा : ग्राहक सेवा ही मेरा लक्ष्य है. भुगतान करने में कभी-कभी […]
13 बोक 16 : पेंशन लेने पहुंची महिला ग्राहकतलगडि़या. चास प्रखंड के एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र बिजुलिया में वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन का भुगतान किया गया. लाभुक को 1200 व 2800 रुपये का भुगतान किया गया. केंद्र के सीएसपी रूकसना खातून ने कहा : ग्राहक सेवा ही मेरा लक्ष्य है. भुगतान करने में कभी-कभी लिंक फेल हो जाता है. इससे परेशानी होती है. यहां भुगतान नहीं होने की स्थिति मे कांड्रा शाखा में भुगतान कर दिया जाता है. सोमवार को मुगिया देव्या, शकुनी देव्या, संजु महताइन आदि को भुगतान किया गया.