ग्रामीणों की एकता देख, बैल छोड़कर भागे चोर

धनबादः ग्रामीणों की तत्परता से चोरों को भागना पड़ा. ग्रामीणों ने एकजुटता का शानदार परिचय दिया है. किसी एक ग्रामीण की बैल चोरी होने के बाद पूरा गांव उसकी खोज में लग गये. पूरे गांव के एक साथ मिलकर बैल खोजने की वजह से चोर जल्दी पकड़ में आ गये ग्रामीणों की एकजुटता को देखकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:30 PM

धनबादः ग्रामीणों की तत्परता से चोरों को भागना पड़ा. ग्रामीणों ने एकजुटता का शानदार परिचय दिया है. किसी एक ग्रामीण की बैल चोरी होने के बाद पूरा गांव उसकी खोज में लग गये. पूरे गांव के एक साथ मिलकर बैल खोजने की वजह से चोर जल्दी पकड़ में आ गये ग्रामीणों की एकजुटता को देखकर भगाने पर मजबूर हो गये.

बरवाअड्डा़ ग्रामीणों की तत्परता से जयनगर केवट कुल्ही से चोरी दो बैल महज दो घंटे में बरामद हो गये. सोमवार की रात केवट कुल्ही में बासु बाउरी के घर से दो बैल चोरी हो गये थे़ रात में पुत्र के जागने के बाद बासु दरवाजा खुला देख चिल्लाया, जिससे ग्रामीण जुट गये़ तत्काल गांव की युवक मंडली बैल खोजने निकल पड़े़ मुर्राडीह महतो टोला पहुंचे तो युवकों को देख वहां खड़ी ऑटो चालक दोनों बैल छोड़ कर फरार हो गया. पंचायत के मुखिया साधु हाजरा ने पुलिस को घटना की जानकारी दे कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version