भजनों पर झूमीं महिला श्रद्धालु

कष्टभंजन देव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्नधनबाद. श्री सहजानंद नगर बरमसिया स्थित श्री कष्टभंजन देव मंदिर का 13 वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में भजनों पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु झूम उठीं. मंदिर समिति के धीरूभाई दवे ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना की गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:30 PM

कष्टभंजन देव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्नधनबाद. श्री सहजानंद नगर बरमसिया स्थित श्री कष्टभंजन देव मंदिर का 13 वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में भजनों पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु झूम उठीं. मंदिर समिति के धीरूभाई दवे ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना की गयी थी. यहां विराजमान कष्टभंजन देव (हनुमान जी) की मूर्ति का स्वरूप और कद हू-बहू सारंगपुर (गुजरात) स्थित श्री कष्टभंजन देव मंदिर के विश्व प्रसिद्ध मुख्य मंदिर के समान है. राजकोट के कारीगरों ने लगातार एक वर्ष की कड़ी मेहनत करके एक ही पत्थर से मूर्ति को आकार और स्वरूप प्रदान किया. वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर के पुजारी राजू भाई महाराज ने श्री कष्टभंजन देव की पूजा की. हवन, हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदर कांड, भजन-कीर्तन एवं महा प्रसाद का वितरण किया गया.