लोयाबाद के कोलकर्मी के घर लाखों की चोरी

केंदुआ. पुटकी थाना क्षेत्र के लोयाबाद कोक प्लांट निवासी कोलकर्मी अलाउद्दीन अंसारी के घर से बीती रात 70 हजार नगदी और जेवरात सहित लाखों रुपये की चोरी हो गयी. अलाउद्दीन रविवार को अपने बेटे सलाउद्दीन की बारात लेकर नवादा गये थे. शादी से सपरिवार सोमवार की शाम सात बजे लोयाबाद कोक प्लांट लौटे. पूरा परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:30 PM

केंदुआ. पुटकी थाना क्षेत्र के लोयाबाद कोक प्लांट निवासी कोलकर्मी अलाउद्दीन अंसारी के घर से बीती रात 70 हजार नगदी और जेवरात सहित लाखों रुपये की चोरी हो गयी. अलाउद्दीन रविवार को अपने बेटे सलाउद्दीन की बारात लेकर नवादा गये थे. शादी से सपरिवार सोमवार की शाम सात बजे लोयाबाद कोक प्लांट लौटे. पूरा परिवार थका-हरा था, सो खाना खाकर जल्दी सो गया. सुबह उठे तो देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है और सारा सामान गायब है. घर से अलाउद्दीन के दामाद का 50 हजार नकद, 10 जोड़ा सूट व बड़ी बहन का 15 हजार नगद, सोना का चेन, पायल व साला का पांच हजार रुपये नगद का कपड़ा आदि चोरी हो गया. इस संबंध में पीडि़त ने पुटकी थाना में शिकायत दर्ज करायी है.