केंदुआ में सीआइ का विरोध
केंदुआ. वार्डों के परिसीमन किये जाने की जांच करने मंगलवार को क्षेत्र में पहुंचे अंचल निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा 11 सदस्यीय टीम का जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया. टीम राजपूत बस्ती, केंदुआ काठगोला, केंदुआ हडि़या पट्टी में जांच करने पहुंचे. जनप्रतिनिधियों वार्ड संख्या 9,10, 11, 12, 13 को पूर्व की तरह रखने की मांग की. मौके […]
केंदुआ. वार्डों के परिसीमन किये जाने की जांच करने मंगलवार को क्षेत्र में पहुंचे अंचल निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा 11 सदस्यीय टीम का जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया. टीम राजपूत बस्ती, केंदुआ काठगोला, केंदुआ हडि़या पट्टी में जांच करने पहुंचे. जनप्रतिनिधियों वार्ड संख्या 9,10, 11, 12, 13 को पूर्व की तरह रखने की मांग की. मौके पर कृष्णा राऊत, राजू साव, विजय शर्मा, जयप्रकाश चौहान, शिवजी चौहान, विनय वर्मा, संजय कुमार आदि मौजूद थे.