बॉस्केटबॉल में धनबाद पब्लिक स्कूल को स्वर्ण
धनबाद. गत दिन वर्णपुर के रिवर साइड स्कूल में आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर – 2 बॉस्केटबॉल में धनबाद पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने स्वर्ण पदक जीता. इसमें झारखंड, प बंगाल व ओडि़शा की 13 टीमों ने भाग लिया था. प्री क्वार्टर फाइनल में धनबाद पब्लिक स्कूल ने डीवीएमएस कदमा को 40-14 से हराया. क्वार्टर फाइनल में […]
धनबाद. गत दिन वर्णपुर के रिवर साइड स्कूल में आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर – 2 बॉस्केटबॉल में धनबाद पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने स्वर्ण पदक जीता. इसमें झारखंड, प बंगाल व ओडि़शा की 13 टीमों ने भाग लिया था. प्री क्वार्टर फाइनल में धनबाद पब्लिक स्कूल ने डीवीएमएस कदमा को 40-14 से हराया. क्वार्टर फाइनल में कल्याणी पब्लिक स्कूल कोलकाता, सेमीफाइनल में एमजीएम बोकारो व फाइनल में संत मेरी जमशेदपुर को 43-18 अंक से हराया. अब धनबाद पब्लिक स्कूल विद्या निकेतन स्कूल तिरुपति ( आंध्र प्रदेश) में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस जीत पर स्कूल की प्राचार्या व उप प्राचार्या ने टीम को बधाईयां दी है.