टुंडी मलेरिया व मस्तिष्क ज्वर का कहर
टुंडी. टुंडी पहाड़ी की तराई में बसे गांवों में मस्तिष्क ज्वर का कहर जबरदस्त रूप ले रहा है. टुंडी में मलेरिया से एक व्यक्ति जगेश्वर (50) की मौत हो गयी. परिजन के अनुसार वह दो-तीन दिनों से काफी बीमार था. उसे धनबाद में प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिये भरती कराया, जहां उसकी मौत […]
टुंडी. टुंडी पहाड़ी की तराई में बसे गांवों में मस्तिष्क ज्वर का कहर जबरदस्त रूप ले रहा है. टुंडी में मलेरिया से एक व्यक्ति जगेश्वर (50) की मौत हो गयी. परिजन के अनुसार वह दो-तीन दिनों से काफी बीमार था. उसे धनबाद में प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिये भरती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. सीएचसी टुंडी के प्रभारी डॉ आइडी सिंह ने कहा टुंडी में कार्यरत मलेरिया विभाग की टीम प्रतिदिन पीडि़त गांव का दौरा कर रही है. वहां से रक्त जांच के बाद तुरंत दवा दी जाती है. फिर भी क्षेत्र बड़ा है और स्टाफ की कमी है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी टुंडी के जामकोल में जांच के दौरान तेरह लोगों में मस्तिष्क ज्वर के लक्षण पाये गये, जबकि बाघमारा में रामलाल बास्की (40), धनी देवी (35), संजोजी कुमारी (5), संजू कुमारी (8), शिवलाल मुर्मू (45), अनिता कुमारी (8), गीता कुमारी (5), सिताली देवी (50) तथा पानसुखी देवी (30) का भी रक्त जांच के बाद मस्तिष्क (पीएफ) ज्वर के लक्षण पाये गये हैं. मंगलवार को टीम नारो एवं पतरोबाद गयी थी. मस्तिष्क