मोदी का सांसद आदर्श ग्राम योजना दिखावा, खोखला
सिंदरी. झारखंड मूलवासी विकास मंच के अध्यक्ष प्रो एआर अंसारी ने मंगलवार को मिशन मोदी सांसद आदर्श ग्राम योजना को दिखावा खोखला और जनता को गुमराह करने वाली योजना बताया. इस योजना से सांसदों को परेशानी होगी. सांसद जिस गांव को चुनेंगे. वहां की जनता खुश होगी, लेकिन दूसरे गांव के लोगों में पछतावा होगा. […]
सिंदरी. झारखंड मूलवासी विकास मंच के अध्यक्ष प्रो एआर अंसारी ने मंगलवार को मिशन मोदी सांसद आदर्श ग्राम योजना को दिखावा खोखला और जनता को गुमराह करने वाली योजना बताया. इस योजना से सांसदों को परेशानी होगी. सांसद जिस गांव को चुनेंगे. वहां की जनता खुश होगी, लेकिन दूसरे गांव के लोगों में पछतावा होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली पर प्रश्न उठाया. संतोष महतो को प्रत्याशी बनाये जाने पर खुशी सिंदरी. भरत की जनवादी नौजवान सभा सिंदरी कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा में सीपीएम द्वारा संतोष महतो को प्रत्याशी बनाये जाने पर खुशी जाहिर की गयी है. जिलाध्यक्ष गौतम प्रसाद ने कहा कि संतोष महतो किसान नेता है, यदि सिंदरी विधान सभा से चुनाव जितेंगे तो क्षेत्र का विकास होगा. खुशी जाहिर करने वालों में मुन्नू गिरि, अशोक दास, मो शमीम, राज कुमार साव, राम लायक राम, सीता राम, नरेश कुमार शामिल है.