30 वॉलीबॉल खिलाडि़यों का चयन

धनबाद. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रांची में होने वाले अंडर 17 व अंडर 19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंगलवार को वॉलीबॉल स्टेडियम के कोर्ट में ट्रायल चयन का आयोजन हुआ. जिले के विभिन्न स्कूलों के 50 खिलाडि़यों ने ट्रायल में भाग लिया. 30 खिलाडि़यों का चयन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:29 PM

धनबाद. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रांची में होने वाले अंडर 17 व अंडर 19 वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंगलवार को वॉलीबॉल स्टेडियम के कोर्ट में ट्रायल चयन का आयोजन हुआ. जिले के विभिन्न स्कूलों के 50 खिलाडि़यों ने ट्रायल में भाग लिया. 30 खिलाडि़यों का चयन किया गया. इससे पहले प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नगर निगम धनबाद के मुख्य अभियंता इंद्रेश शुक्ला ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. चयनित खिलाडि़यों में ओम प्रकाश, प्रियेश जयशवाल, संदीप कुमार, सागर यादव, राजू यादव, नीलमणि, सत्यम, टोनू, नीरज कुमार, विवेक कुमार, सुमन कुमार, राहुल रॉय, नीतीश कुमार, विशाल कुमार, सन्नी सिंह, रोहित, प्रतीक, रोहित कुंवर, पंकज कुमार, दीपक कुमार, अमृत कुमार, धीरज कुमार, तुलसी कुमार, हिरक ज्योति, रंजीत राय, अमित मोदक, विक्रम प्रकाश, मुकेश कुमार, अमन कुमार, आदित्य कुमार व चंदन कुमार शामिल है. ट्रायल में मुख्य चयनकर्ता सह सचिव सूरज प्रकाश लाल, अजय रजक, मोनू अग्रवाल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version