बार परिसर में स्वच्छता अभियान
धनबाद. धनबाद बार के सदस्यों ने मंगलवार को बार परिसर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की. अधिवक्ता हाथों में झाड़ू व स्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए थे. उन्होंने बार परिसर से लेकर जेलगेट तक, फिर जेलगेट से रणधीर वर्मा चौक तक सड़कों की सफाई की. अभियान में बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवी […]
धनबाद. धनबाद बार के सदस्यों ने मंगलवार को बार परिसर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की. अधिवक्ता हाथों में झाड़ू व स्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए थे. उन्होंने बार परिसर से लेकर जेलगेट तक, फिर जेलगेट से रणधीर वर्मा चौक तक सड़कों की सफाई की. अभियान में बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवी शरण सिन्हा, ब्रज किशोर कर्ण, सुबोध कुमार, संजीव सोमानी, पिंकी कुमारी, शहनाज बिल्कीस, सहदेव महतो, अरविंद कुमार सिन्हा, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, संजय कुमार सिन्हा, संजीव पांडेय, चितरंज कुमार झा, राजदेव यादव, भागीरथ राय, वीरेंद्र कुमार रजक, राहुल कुमार, एमके जाना, मेघनाथ रवानी आदि शामिल थे.