पारदर्शिता व जवाबदेही के मापदंड पर खरा उतरें: रश्मि

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर डीएवी कोयला नगर में वर्कशॉप धनबाद. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों की भूमिका को बढ़ाने के लिए डीएवी कोयला नगर में चल रही दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गयी. ‘सब पढ़े, सब बढ़े’ की हकीकत को धरातल पर उतारने के संकल्प को लेकर आयोजित इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:29 PM

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर डीएवी कोयला नगर में वर्कशॉप धनबाद. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों की भूमिका को बढ़ाने के लिए डीएवी कोयला नगर में चल रही दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गयी. ‘सब पढ़े, सब बढ़े’ की हकीकत को धरातल पर उतारने के संकल्प को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में चार क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक सहित 41 डीएवी स्कूल के शिक्षकगण व अन्य शिक्षाविदें ने भाग लिया. समापन समारोह में डिप्टी डायरेक्टर डीएवी सीएमसी (नयी दिल्ली) रश्मि चारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों को पारदर्शिता व जवाबदेही के मापदंड पर खरा उतरना होगा. उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये. रॉबर्टसगंज के क्षेत्रीय निदेशक एलआर सैनी ने इस दिशा में प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर डाला, जबकि झारखंड जोन-1 के क्षेत्रीय निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन के इस वर्कशॉप में उठे महत्वपूर्ण बिंदुओं को समूचे जोन में फैले डीएवी स्कूलों में साझा किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने पर भी बल देते हुए सब पढ़ें, सब बढ़े की भावना से आगे बढ़ने का आह्वान किया. समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. बाद में सभी प्रतिभागियों, प्राचार्यों व शिक्षाविद को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएवी कोयला नगर के शिक्षकगण आरके सिंह, पीएन झा, एसके पटनायक, एबी चरण, मौसमी दास, इंद्रनील मुखर्जी, अरविंद पात्रा, बैद्यनाथ, अनिल कुमार, बीके सिंह, जीबी डिक्रूज आदि शिक्षकगण की मुख्य भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version