कम्युनिटी कॉलेज की नामांकन सूची जारी
वरीय संवाददाता धनबाद. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में संचालित होने वाली कम्युनिटी कॉलेज की नामांकन सूची मंगलवार को जारी हो गयी है. ऑटो मोबाइल में कुल 70 का प्रथम लिस्ट : जेनरल में 50, एसटी में 3, एससी में 2 तथा बीसी -1 में 7 तथा बीसी -2 में 8 का चयन किया गया है. सॉफ्ट […]
वरीय संवाददाता धनबाद. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में संचालित होने वाली कम्युनिटी कॉलेज की नामांकन सूची मंगलवार को जारी हो गयी है. ऑटो मोबाइल में कुल 70 का प्रथम लिस्ट : जेनरल में 50, एसटी में 3, एससी में 2 तथा बीसी -1 में 7 तथा बीसी -2 में 8 का चयन किया गया है. सॉफ्ट वेयर डेवलपमेंट में कुल 77 का प्रथम लिस्ट : जेनरल में 50, एससी में 14, एसटी में 1 , बीसी -1 में 8 तथा बीसी-2 में 4 का चयन किया गया है. काउंसेलिंग की तिथि : 17 अक्तूबर को दोनों ब्रांच के जेनरल में चयनित छात्रों का काउंसेलिंग होगा जब कि 18 अक्तूबर को आरक्षित कोटे के स्टूडेंट्स का. यह जानकारी प्राचार्य प्रो. केके सिन्हा ने दी है. उन्होंने बताया कि काउंसेलिंग के समय जाति प्रमाण पत्र हर हाल में राज्य के अनुमंडल पदाधिकारी / उपायुक्त स्तर से हीं निर्गत होना चाहिए. त्रकाउंसेलिंग के समय छात्र व अभिभावक दोनों की ओर से एंटी रैगिंग का शपथ पत्र जरूरी है.त्रशैक्षणिक योग्यता, अनुभव सहित सभी सभी मूल प्रमाण पत्र . त्रएक पोस्टकार्ड तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना है. त्रप्रमाण-पत्र असत्य या फर्जी पाये जाने पर नामांकन रद्द समझा जायेगा. त्रकार्यरत अभ्यर्थियों को अपने नियोजकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र 30 दिनों के अंदर जमा करनी है. त्रनामांकन संबंधी अन्य जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. कम्युनिटी कॉलेज धनबाद. ओआरजी उपलब्ध है. क्लास नवंबर से : प्राचार्य प्रो केके सिन्हा ने बताया कि काउंसेलिंग के बाद नामांकन की तिथि शीघ्र घोषित होगी. प्रथम सूची के पश्चात दूसरी सूची जारी होगी. कम्युनिटी कॉलेज का क्लास नवंबर में किसी भी दिन से शुरू हो जायेगा.