डीडीसी ने स्वच्छता रथ को झंडी दिखा किया रवाना
फोटो: डीआरडीए सभागार में कार्यशाला धनबाद. स्वच्छ भारत अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल ने किया. बाद में श्री मंडल ने स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर गांव के लिए रवाना किया. इससे […]
फोटो: डीआरडीए सभागार में कार्यशाला धनबाद. स्वच्छ भारत अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल ने किया. बाद में श्री मंडल ने स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर गांव के लिए रवाना किया. इससे पहले श्री मंडल ने कहा गया कि जिन चार गांवों को शौचालय युक्त बनाने का लक्ष्य दिया गया है, उसे समय सीमा के अंदर पूरा करें. ग्रामीणों में जागरूकता लायी जाये कि वे शौच के लिए बाहर नहीं जायें. सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, जनप्रतिनिधि इसमें अहम भूमिका अदा करें. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार ने कहा कि जो रथ आज जिला मुख्यालय से भेजी गयी है, वह घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करंे. कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य साफ – सफाई के प्रति जागरूकता लाने एवं उसमें निरंतरता बनी रहे, यह सुनिश्चित करना है. कार्यशाला में नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया, जिसमें सरकार की योजना एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन रांची के समन्वयक आशिष, सभी बीडीओ, सभी सीडीपीओ, बीआरसी सचिव सुधीर कुमार, प्रेम कुमार अिाद उपस्थित थे.