14 से 19 तक नहीं चलेगी लुधियाना एक्सप्रेस

संवाददाता, धनबादनये सोन रेल पुल ( डेहरी-ऑन-सोन तथा सोन नगर के मध्य) के पूर्वी एवं पश्चिमी केबिन के ओवर हॉलिंग कार्य के कारण धनबाद से खुलने वाली व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस क्रम में कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:29 PM

संवाददाता, धनबादनये सोन रेल पुल ( डेहरी-ऑन-सोन तथा सोन नगर के मध्य) के पूर्वी एवं पश्चिमी केबिन के ओवर हॉलिंग कार्य के कारण धनबाद से खुलने वाली व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस क्रम में कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. 15 अक्तूबर से लेकर 20 अक्तूबर तक कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है.ये ट्रेनें हैं रद्द धनबाद से खुलने वाली लुधियाना एक्सप्रेस ( 13307/08) को 14 अक्तूबर से लेकर 19 अक्तूबर तक रद्द कर दिया गया है. जबकि कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151/52) 14 अक्तूबर से 19 तक, हावड़ा ग्वालियर एक्सप्रेस ( 12175/76) 14 अक्तूबर से 16 अक्तूबर, मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस (12177) 17 अक्तूबर को रद्द किया गया है. आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन गया तक ही जायेगी. मार्ग बदल कर चलेगी ट्रेनपुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ( 12801/02) 15 अक्तूबर से लेकर 20 अक्तूबर तक टाटा, चांडिल, मुरी, बरकाकाना, चोपन व चुनार होते हुए जायेगीहावड़ा मुंबई मेल ( 12321/22) झाझा, पटना व मुगलसराय होते हुए जायेगीसियालदह अजमेर (12987/88) ट्रेन आसनसोल, झाझा, पटना, मुगलसराय होते हुए जायेगीहावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ( 13009/10) आसनसोल, झाझा, पटना, मुगलसराय होते हुए जायेगीहावड़ा कालका मेल ( 12311/12) आसनसोल, झाझा, पटना, मुगलसराय होते हुए जायेगी.पुरी-नयी दिल्ली नंदनकानन एक्सप्रेस (12815/16 व 12875/76) मुरी, बरकाकाना, चोपन, चुनार होते हुए जायेगी.शिप्रा एक्सप्रेस (22911/12) आसनसोल, जसीडीह, झाझा, पटना होते हुए जायेगी.

Next Article

Exit mobile version