गया पुल चौड़ीकरण में रेलवे की सुस्ती बाधक
धनबाद: गया पुल चौड़ीकरण का काम रेलवे द्वारा ड्रेन को बंद नहीं किये जाने के कारण लटक गया है. यह काम 20 मई को शुरू था और 23 दिनों में सिर्फ पुराना पाइप हटाने का काम हुआ है. 30 जून से पहले इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य था, लेकिन अभी दस फीसदी भी काम […]
धनबाद: गया पुल चौड़ीकरण का काम रेलवे द्वारा ड्रेन को बंद नहीं किये जाने के कारण लटक गया है. यह काम 20 मई को शुरू था और 23 दिनों में सिर्फ पुराना पाइप हटाने का काम हुआ है. 30 जून से पहले इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य था, लेकिन अभी दस फीसदी भी काम नहीं हुआ है. यह योजना कुल सात लाख, 14 हजार की है.
इससे गया पुल के अंदर की सड़क एक मीटर तक चौड़ी हो जायेगी. समय भी ऐसा कि गरमी छुट्टी में स्कूल -कॉलेज बंद रहेंगे. इस रूट पर बसों का परिचालन कम होगा और काम आसानी से हो पायेगा.
ड्रेन बंद करने के लिए डीसी स्तर पर भी रेलवे से बात हुई है. विभागीय एसडीओ ने भी दो बार रेलवे के अधिकारियों से बात की, लेकिन अभी तक ड्रेन का पानी बंद नहीं हुआ.