अधिकारियों के साथ डीआरएम ने किया निरीक्षण
गोमो. डीआरएम बीबी सिंह अधिकारियों के साथ बुधवार को गोमो का निरीक्षण किये़ श्री सिंह विद्युत लोको शेड में इंजनों के रखरखाव को देख काफी खुश हुए़ उन्होंने शेड में सीनियर डीइइ (टीआरएस) संतोष कुमार से इंजन फेल्योर की स्थिति, पार्ट्स की उपलब्धता आदि के बारे जानकारी ली. अधिकारियों ने नया फुट ओवरब्रिज, वाशिंग पीट, […]
गोमो. डीआरएम बीबी सिंह अधिकारियों के साथ बुधवार को गोमो का निरीक्षण किये़ श्री सिंह विद्युत लोको शेड में इंजनों के रखरखाव को देख काफी खुश हुए़ उन्होंने शेड में सीनियर डीइइ (टीआरएस) संतोष कुमार से इंजन फेल्योर की स्थिति, पार्ट्स की उपलब्धता आदि के बारे जानकारी ली. अधिकारियों ने नया फुट ओवरब्रिज, वाशिंग पीट, स्टेशन तथा नवनिर्मित क्रू लॉबी आदि का भी निरीक्षण किया़ उनके साथ सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीएसओ संजय कुमार, सीनियर डीइइ(जी) सुभाष चंद्र चौधरी, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) अभय कुमार, सीनियर डीइएन (2) बीके सिंह आदि भी थे.