आजसू का संकल्प दिवस कल
बरवाअड्डा. आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक बरवाअड्डा में बुधवार को पप्पू सिंह की अध्यक्षता में हुई़ मौके पर श्री सिंह ने कहा कि 17 अक्तूबर को बरवाअड्डा क्षेत्र के कार्यकर्ता जालान अस्पताल में रक्त दान कर संकल्प दिवस मनायेंगे़ कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया़ बैठक में टिंकू सरकार, सुनील शर्मा, राहुल […]
बरवाअड्डा. आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक बरवाअड्डा में बुधवार को पप्पू सिंह की अध्यक्षता में हुई़ मौके पर श्री सिंह ने कहा कि 17 अक्तूबर को बरवाअड्डा क्षेत्र के कार्यकर्ता जालान अस्पताल में रक्त दान कर संकल्प दिवस मनायेंगे़ कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया़ बैठक में टिंकू सरकार, सुनील शर्मा, राहुल हाजरा, राजू गोप, कल्लू रजक, विकास मंडल, रमेश महतो, चापू वर्मा, विकास चौरसिया, प्रकाश डे समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे़