चित्र परिचय: 17-मानपुर-पिहरा के बीच क्षतिग्रस्त गार्डवाल व झूलता सड़कगावां. माल्डा-पिहरा पथ कई स्थानों पर जर्जर हो जाने के कारण दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. पिछले माह हुई वर्षा में पथ में घाघरा नदी की पुलिया के पास पथ का एक बड़ा हिस्सा बह गया है. शेष बचे हुए पथ में भी नीचे की मिट्टी बह गयी है. मानपुर व पिहरा के बीच एक तालाब के पास गार्डवाल पूरी तरह ध्वस्त हो गयी हैै. राधा-कृष्ण पहाड़ी के पास भी पथ जर्जर है. यह पथ प्रखंड के व्यस्ततम पथों में से एक है. प्रखंडवासी कोडरमा आदि स्थानों में जाने के लिए इसी पथ का प्रयोग करते हैं. प्रखंड स्थित पिहरा, जगदीशपुर, खेसनरो, खेरडा, कुरवातरी, मानपुर, घाघरा, गड़गी, कालापत्थर, किशनपुर, डेवटन, खरसान समेत दर्जनों गांवों के लोग प्रखंड मुख्यालय जाने व बाजार के लिए इसी पथ का प्रयोग करते हैं. पथ के जर्जर रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जान जोखिम में डालकर लोग इस पथ पर यात्रा करते हैं. ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त स्थानों की मरम्मत शीघ्र कराने की मांग उपायुक्त से की है.
लेटेस्ट वीडियो
दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा माल्डा-पिहरा पथ
चित्र परिचय: 17-मानपुर-पिहरा के बीच क्षतिग्रस्त गार्डवाल व झूलता सड़कगावां. माल्डा-पिहरा पथ कई स्थानों पर जर्जर हो जाने के कारण दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. पिछले माह हुई वर्षा में पथ में घाघरा नदी की पुलिया के पास पथ का एक बड़ा हिस्सा बह गया है. शेष बचे हुए पथ में भी नीचे की […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
