बदवारा पंचायत में डीसी का जनता दरबार

सिंचाई कूप निर्माण में राशि बंदरबाट का मामला उजागरचित्र परिचय: 13- जनता दरबार में उपस्थित डीसी, 14- उपस्थित लोग बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत में डीसी दीप्रवा लकड़ा ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में 13वें वित्त के अंतर्गत सिंचाई कूप निर्माण में राशि बंदरबांट करने का मामला उजागर हुआ. बर्मन बहियार के लालमणि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

सिंचाई कूप निर्माण में राशि बंदरबाट का मामला उजागरचित्र परिचय: 13- जनता दरबार में उपस्थित डीसी, 14- उपस्थित लोग बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत में डीसी दीप्रवा लकड़ा ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में 13वें वित्त के अंतर्गत सिंचाई कूप निर्माण में राशि बंदरबांट करने का मामला उजागर हुआ. बर्मन बहियार के लालमणि महतो, कोल्हरिया के रज्जाक अंसारी, बदवारा के गणेश दास, पाचु महतो, बिका हेम्ब्रम, बाबूराम मरांडी के सिंचाई कूप निर्माण की राशि लाभुकों को नहीं देने की शिकायत उजागर हुई, जबकि रिकार्ड के अनुसार राशि की निकासी हो चुकी है. रज्जाक अंसारी को एक लाख 31 हजार के विरुद्ध मात्र 70 हजार का भुगतान करने की बात उजागर हुई. डीसी ने ऑन द स्पॉट योजनाओं की जांच कर गड़बड़ी पाये जाने पर मुखिया व पंचायत सेवक को जम कर फटकार लगायी. इस दौरान गांव के वृद्ध महिला व पुरुषों ने वृद्धा पेंशन देने की मांग की. डीसी ने बीडीओ को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि योजनाओं में अगर गड़बड़ी हुई तो मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने बताया कि विकास योजनाओं में भारी गड़बड़ी की आशंका उजागर हुई है. जांचोंपरांत दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, जिला अभियंता भिर्गू आश्रम राम, बीडीओ मो अनिस, खुर्शीद आलम, बीपीओ राजमोहन वर्मा, जेइ बिपिन किंडो, राजीव कुमार, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version