समाधान के बजाय समस्याओं पर राजनीत दुर्भाग्यपूर्ण: प्रिय

राजधनवार. धनवार विस क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान का प्रयास न कर यहां के जनप्रतिनिधि व राजनेतागण समस्याओं पर राजनीति करते आ रहे हैं. बिजली, पानी, रोड, रोजगार आदि मामलों में यह क्षेत्र आजादी के 65 वर्षों बाद भी पाषाण युग में ठहरा हुआ है. उक्त बातें सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के अधिवक्ता, धनवार नावाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

राजधनवार. धनवार विस क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान का प्रयास न कर यहां के जनप्रतिनिधि व राजनेतागण समस्याओं पर राजनीति करते आ रहे हैं. बिजली, पानी, रोड, रोजगार आदि मामलों में यह क्षेत्र आजादी के 65 वर्षों बाद भी पाषाण युग में ठहरा हुआ है. उक्त बातें सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के अधिवक्ता, धनवार नावाडीह के निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता मदनमोहन प्रिय ने कही. बुधवार को वह अपने निवास पर पत्रकारों से आगामी विस चुनाव पर चर्चा कर रहे थे. बिजली समस्या पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में पर्याप्त बिजली है. यहां की बिजली से केरल व कर्नाटक रौशन हो रहा है, लेकिन धनवार विस क्षेत्र में जनप्रतिनिधि और नेेता इस समस्या के समाधान का ईमानदार प्रयास करने के बजाय इस पर दशकों से धरना, प्रदर्शन और उग्र आंदोलन कर जनता को भ्रमित करने और अपनी राजनीति चमकाने का काम करते आ रहे हैं. बिजली के अभाव में विकास अवरुद्ध है और रोजगार के अवसर भी नहीं बन पा रहे हैं. मजबूरन लोग पलायन कर रहे हैं. विकास के लिए मिलने वाला सरकारी फंड पर कहा कि पंचायत से प्रखंड तक यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है, जो पिछड़ापन का कारण है. जनजागरूकता के अभाव में अपने हक के लिए जनता विधिसम्मत रास्ता नहीं अपना पा रही है. श्री प्रिय ने जनता से अपील की है कि विस चुनाव में जाति व धर्म से उपर उठ कर क्षेत्र के विकास और सुख समृि़द्ध के लिए जनप्रतिनिधियों के रिपोर्ट कार्ड देखकर ही योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें.

Next Article

Exit mobile version