चास नगर निगम संबंधी अधिसूचना की सुनवाई 20 को
-दादा ने दिया विस्थापित बहुल क्षेत्र को निगम में शामिल करने का प्रस्तावचास. चास नगर निगम संबंधी अधिसूचना के प्रारूप के विरोध प्राप्त आपत्ति व सुझाव से संबंधित सुनवाई 20 अक्तूबर को की जायेगी. प्राप्त आपत्ति व सुझाव से संबंधित सुनवाई बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह की देख रेख में होगी. गौरतलब है कि नगर विकास […]
-दादा ने दिया विस्थापित बहुल क्षेत्र को निगम में शामिल करने का प्रस्तावचास. चास नगर निगम संबंधी अधिसूचना के प्रारूप के विरोध प्राप्त आपत्ति व सुझाव से संबंधित सुनवाई 20 अक्तूबर को की जायेगी. प्राप्त आपत्ति व सुझाव से संबंधित सुनवाई बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह की देख रेख में होगी. गौरतलब है कि नगर विकास मंत्रालय झारखंड सरकार की ओर से चास नगर परिषद् को नगर निगम बनाने का निर्णय लिया गया है. इसमें चास प्रखंड खेत्र के डेमुडीह, फुदनीडीह कमलडीह, बांधगोड़ा व कांड्रा आदि राजस्व गांव को नगर निगम में शामिल करने का निर्णय नगर विकास मंत्रालय का है. इसी आदेश के तहत सभी गांवों से आपत्ति व सुझाव एक माह के अंदर देने का निर्देश दिया गया था. सुनवाई के बाद ही प्रखंड क्षेत्र के राजस्व गांवों को प्रस्तावित नगर निगम में शामिल करने का फैसला लिया जायेगा.