स्ंापूर्ण विकास के लिए कुशल नेतृत्व की जरूरत : पटेल
15 बोक 54 – संबोधित करते मुख्य अतिथि प्रतिनिधि, चंदनकियारीझारखंड के संपूर्ण विकास के लिए अच्छे नेतृत्व एवं स्थायी सरकार की जरूरत है और यह तभी संभव है जब झामुमो को पूर्ण बहुमत मिले़ सूर्यडीह में बुधवार को आयोजित विनोद बिहारी महतो एवं टेकलाल महतो स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार […]
15 बोक 54 – संबोधित करते मुख्य अतिथि प्रतिनिधि, चंदनकियारीझारखंड के संपूर्ण विकास के लिए अच्छे नेतृत्व एवं स्थायी सरकार की जरूरत है और यह तभी संभव है जब झामुमो को पूर्ण बहुमत मिले़ सूर्यडीह में बुधवार को आयोजित विनोद बिहारी महतो एवं टेकलाल महतो स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि हम काम करने के लिए तैयार हैं, केवल आपके सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने बहुत ही कम समय में झारखंड को संवारा है. मंत्री ने विजेता टीम सूर्यडीह तथा उपविजेता टीम को एक एक खस्सी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्तेश्वर महतो तथा संचालन अशोक दषौंधी ने किया. मौके पर जयप्रकाश माहथा, देवाशीष मंडल, वीरेन रजवार, बेदनी मरांडी के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.