जूनियर इलेवन की आसान जीत
गोमिया. गोमिया प्रखंड की होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर मैदान में मुनी साव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनियर इलेवन दलाल टोला व न्यू माइंस स्वांग के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवर में 138 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलती हुए न्यू माइंस की टीम नें […]
गोमिया. गोमिया प्रखंड की होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर मैदान में मुनी साव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनियर इलेवन दलाल टोला व न्यू माइंस स्वांग के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवर में 138 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलती हुए न्यू माइंस की टीम नें 50 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस मैच में जूनियर इलेवन की टीम 88 रन से विजयी रही. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजाहिद को मिला.