173 करोड़ का आइएसएम का एनुअल बजट
चेयरमैन की अध्यक्षता में जेनरल काउंसिल की बैठक बनी सहमति वरीय संवाददाता धनबाद. चेयरमैन पीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में बुधवार को आइएसएम में हुई जेनरल काउंसिल की बैठक में 173 करोड़ की नयी एनुअल बजट पर सहमति बनी. बैठक में निदेशक डीसी पाणिग्रही, कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह, वीपी शर्मा, सिंफर के डायरेक्टर अमलेंदु […]
चेयरमैन की अध्यक्षता में जेनरल काउंसिल की बैठक बनी सहमति वरीय संवाददाता धनबाद. चेयरमैन पीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में बुधवार को आइएसएम में हुई जेनरल काउंसिल की बैठक में 173 करोड़ की नयी एनुअल बजट पर सहमति बनी. बैठक में निदेशक डीसी पाणिग्रही, कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह, वीपी शर्मा, सिंफर के डायरेक्टर अमलेंदु सिन्हा तथा आदि उपस्थित थे. बैठक में सहमति बनी इस एनुअल बजट को केंद्र सरकार को भेजी जायेगी. इस प्रस्तावित राशि से सेंट्रल रिसर्च फेसलिटी के लिए उपकरण खरीदने, भवन निर्माण सहित अन्य कार्य होना है. प्लान पर भी बनी सहमति : बैठक में प्रस्तावित एनुअल प्लान पर भी सहमति नहीं. इसे भी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाना है. बिना लोस व रास के प्रतिनिधि के ही हुई बैठक : कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि आइएसएम मैनजमेंट ने जेनरल काउंसिल की बैठक के लिए लोकसभा व राज्यसभा के प्रतिनिधि के लिए भी कई बार कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सके.