सिंगापुर भेजने के नाम पर 80 हजार की ठगी

पंजाब के गिरोह ने फांसा वासेपुर के युवक को संवाददाता, धनबादविदेश में नौकरी करने की चाहत में शमशेर नगर (वासेपुर) का युवक रेहान ठग गिरोह के चंगुल में फंस गया. काफी सतर्कता बरतने के बावजूद उसके 80 हजार रुपये चले गये. अब वह पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. ठग गिरोह ने अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

पंजाब के गिरोह ने फांसा वासेपुर के युवक को संवाददाता, धनबादविदेश में नौकरी करने की चाहत में शमशेर नगर (वासेपुर) का युवक रेहान ठग गिरोह के चंगुल में फंस गया. काफी सतर्कता बरतने के बावजूद उसके 80 हजार रुपये चले गये. अब वह पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. ठग गिरोह ने अपना कार्यालय पंजाब में खोल रखा था. अब दफ्तर बंद है. क्या है मामलारेहान ने पुलिस को बताया कि दो माह पहले अखबार में एक विज्ञापन छपा था. विज्ञापन में विदेश में नौकरी लगाने की बात थी. उसने विज्ञापन में लिखे मोबाइल नंबर पर बात की. उसे पंजाब बुलाया गया. वहां पर उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र, पासपोर्ट व अन्य जरूरी कागजात ले लिये गये. बताया गया कि नौकरी सिंगापुर में लगेगी. कंपनी के लोगों ने बताया कि जब नौकरी के लिए भेजा जायेगा तब रुपया दीजियेगा. रेहान वापस धनबाद आ गया और फोन से संपर्क में रहा. एक दिन पंजाब से प्राइवेट बैंक का एकाउंट नंबर दिया गया और विदेश भेजने के लिए एयर फेयर की मांग की. इस तरह उन लोगों ने 80 हजार रुपया ले लिये. रेहान तय तिथि पर पंजाब गया. वहां से उसे एयरपोर्ट भेज दिया गया और बताया गया कि वहां पर मेरा आदमी पहुंचेगा और तुम्हें एयर टिकट दे देगा. लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी कोई नहीं पहुंचा. लौट कर जब वह कार्यालय पहुंचा तो देखा कि कार्यालय बंद है. वहां से वह बुधवार को वापस धनबाद आया और धनबाद थाना के एसआई योगेंद्र सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी. श्री सिंह ने बताया कि पूरा मामला समझने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.