बिरसा मुंडा के झूले होंगे महंगे

बैंक का किस्त अदा नहीं करने पर डीसी ने भंग की समितिमुख्य संवाददाता, धनबाद. बिरसा मुंडा पार्क के के झूलों की मरम्मत होगी. नये झूले भी लगेंगे. लेकिन इसके साथ ही यहां झूला झूलना आना और पिकनिक करना अब महंगा पड़ेगा. गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा पार्क प्रबंधन समिति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 12:18 PM

बैंक का किस्त अदा नहीं करने पर डीसी ने भंग की समितिमुख्य संवाददाता, धनबाद. बिरसा मुंडा पार्क के के झूलों की मरम्मत होगी. नये झूले भी लगेंगे. लेकिन इसके साथ ही यहां झूला झूलना आना और पिकनिक करना अब महंगा पड़ेगा. गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा पार्क प्रबंधन समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, धनबाद बीडीओ जितेंद्र यादव, पार्क के मैनेजर सूरज नारायण सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में बैंक के लोन से खरीदे गये झूलों की किस्त अदा नहीं करने को गंभीरता से लिया गया. झूलों का संचालन कर रही समिति को भंग कर दिया गया. झूला संचालन समिति के सदस्य अब पार्क के कर्मचारी होंगे. अब झूले में झूलने के लिए टिकट भी मुख्य प्रवेश द्वार पर ही कटेगा. सभी झूले के टिकट की कीमत 30 रुपये प्रति व्यक्ति तय हुई है. पार्क के बैंक खाते का संचालन धनबाद बीडीओ एवं पार्क के मैनेजर करेंगे. कैश बुक भी अद्यतन रखने के लिए कहा गया. पार्क का प्रवेश शुल्क भी तीन रुपये से बढ़ा कर दस रुपये किया गया.पिकनिक के लिए एक हजारपार्क में पिकनिक करने के लिए अब लोगों को कम से कम एक हजार रुपये लगेंगे. अगर कोई समूह चूल्हा के साथ पिकनिक मनाने जायेगा तो उन्हें 16 सौ रुपया देना होगा. वहीं पिकनिक के लिए लॉन बुक कराने पर 5600 रुपये लगेगा. लॉन बुक कराने पर अन्य कोई शुल्क नहीं लगेगा.

Next Article

Exit mobile version