याहिया नगर की समस्याएं मंत्री को बतायी
भूली. गुरुवार को आजाद नगर स्थित याहिया नगर मंे इमरान खान उर्फ राजा की अध्यक्षता में एक आम सभा हुई, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री मन्नान मल्लिक मौजूद थे. सभा में लोगों ने मंत्री मन्नान मल्लिक को वहां की समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने वहां की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. मौके […]
भूली. गुरुवार को आजाद नगर स्थित याहिया नगर मंे इमरान खान उर्फ राजा की अध्यक्षता में एक आम सभा हुई, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री मन्नान मल्लिक मौजूद थे. सभा में लोगों ने मंत्री मन्नान मल्लिक को वहां की समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने वहां की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर अनंतनाथ सिंह, राशिद रजा, इम्तियाज खान, निसार आलम, हारुण कुरैशी, मदन महतो, मुमताज कुरैशी, मो सल्लाउद्दीन, मो नसीम, जावेद, विशाल आदि मौजूद थे.