ठगी के आरोपित को गिरफ्तार कर मेघालय ले गयी पुलिस

मोबाइल से डेढ़ लाख ठगने का आरोपगोविंदपुर. मेघालय के सिलौंग सदर थाना की पुलिस ने गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम के आरोपित फकीरडीह निवासी मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे धनबाद कोर्ट में हाजिर किया गया. वहां से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद पुलिस उसे लेकर सिलौंग रवाना हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 12:18 PM

मोबाइल से डेढ़ लाख ठगने का आरोपगोविंदपुर. मेघालय के सिलौंग सदर थाना की पुलिस ने गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम के आरोपित फकीरडीह निवासी मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे धनबाद कोर्ट में हाजिर किया गया. वहां से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद पुलिस उसे लेकर सिलौंग रवाना हो गयी. सिलौंग थाना के इंस्पेक्टर तपन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम यहां पहुंची थी. मुख्तार पर मोबाइल के जरिये डेढ़ लाख रुपये ठगने का आरोप है. वह फकीरडीह में राशन दुकान के साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज भी करता है. पुलिस के अनुसार ठग गिरोह का मुख्य केंद्र जामताड़ा है. ठगी के एवज में मुख्तार को निर्धारित मशीन मिलता था. वह फकीरडीह निवासी मोहसिन अंसारी का पुत्र है. उसके खिलाफ सिलौंग थाना कांड संख्या 307 ए /14 धारा 419, 420, 43 एच, 66 सी, 66बी, आइटी एक्ट तहत मामला दर्ज है.