डेकोरेटर्स एसोसिएशन करायेगा 25 जोड़ों का विवाह

फोटोसिंदरी. धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन सिंदरी की बैठक गुरुवार को विद्यापति भवन में हुई. बैठक में 17-18 अक्तूबर को धनबाद स्थित गुरुद्वारा में प्रकाश व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. साथ ही गोल्फ ग्राउंड स्थित न्यू टाउन हॉल में सामूहिक विवाह, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 12:18 PM

फोटोसिंदरी. धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन सिंदरी की बैठक गुरुवार को विद्यापति भवन में हुई. बैठक में 17-18 अक्तूबर को धनबाद स्थित गुरुद्वारा में प्रकाश व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. साथ ही गोल्फ ग्राउंड स्थित न्यू टाउन हॉल में सामूहिक विवाह, नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 18 जनवरी 2015 न्यू टाउन हॉल में 25 जोड़े की शादी करायी जायेगी. सभी को पांच हजार रुपये नगद, अलमीरा, पलंग, गद्दा, बरतन, पांच जोड़ी साड़ी, बिछिया, अंगूठी देने पर भी सहमति बनी. बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, महासचिव द्वारिका प्रसाद तिवारी, सिंदरी अध्यक्ष गुणाराम गोस्वामी, पप्पू शर्मा, जीतेन सरखेल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version