सड़क पर गिरा हाइटेंशन तार, बाल-बाल बचे लोग
फोटोराजगंज. राजगंज जीटी रोड से सटे गलीकुल्ही मोड़ के समीप गुरुवार को सुबह नौ बजे के करीब मुख्य मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. तार गिरते ही भगदड़ मच गयी. राहगीर व आसपास मौजूद लोग किसी तरह जान बचा कर भागे. […]
फोटोराजगंज. राजगंज जीटी रोड से सटे गलीकुल्ही मोड़ के समीप गुरुवार को सुबह नौ बजे के करीब मुख्य मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. तार गिरते ही भगदड़ मच गयी. राहगीर व आसपास मौजूद लोग किसी तरह जान बचा कर भागे. बताया जाता है कि उक्त मार्ग पर तार गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. गौरतलब रहे कि राजगंज गलीकुल्ही होते हुए 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. लेकिन कहीं भी इसके नीचे जाली नहीं लगायी गयी है. गलीकुल्ही भीड़-भाड़ वाला मुहल्ला है. लगभग डेढ़ हजार की आबादी यहां बसती है. दूसरी ओर राजगंज गलीकुल्ही सड़क मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर आना-जाना करते हैं.