कंदाजोर में चबूतरा का उद्घाटन
जमुआ. जमुआ के निवर्तमान विधायक चंद्रिका महथा ने गुरुवार को कंदाजोर में आंबेडकर मेला के चबूतरा का उद्घाटन किया. कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे वचनबद्ध है. क्षेत्र की जनता का प्यार व स्नेह अगर मिला तो वे जमुआ क्षेत्र को आदर्श प्रखंड बनाने का काम करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन […]
जमुआ. जमुआ के निवर्तमान विधायक चंद्रिका महथा ने गुरुवार को कंदाजोर में आंबेडकर मेला के चबूतरा का उद्घाटन किया. कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे वचनबद्ध है. क्षेत्र की जनता का प्यार व स्नेह अगर मिला तो वे जमुआ क्षेत्र को आदर्श प्रखंड बनाने का काम करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष मोहन दास ने किया. मौके पर ओम प्रकाश महतो, कामदेव राय, मुन्ना राय, रूपलापल दास, मदन दास, मुरली यादव, अर्जुन गुप्ता, रोहित दास, विनोद राय, चेतलाल दास, कामेश्वर दास, मोहन दास, प्रयाग यादव, विष्णु नारायण वर्मा, भीमलाल दास आदि उपस्थित थे.