प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड के किसान भवन में आइपीपीइ के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मत्स्य विभाग की तमन्ना परवीन व सरयू गोप ने कार्यक्रम की जानकारी दी. बीडीओ मो अनिस ने कहा कि बेंगाबाद प्रखंड को पिछड़े प्रखंड के रूप में चिन्हित किया गया है. अब यहां बेहतर योजना के तहत आइपीपीइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 12:18 PM

बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड के किसान भवन में आइपीपीइ के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मत्स्य विभाग की तमन्ना परवीन व सरयू गोप ने कार्यक्रम की जानकारी दी. बीडीओ मो अनिस ने कहा कि बेंगाबाद प्रखंड को पिछड़े प्रखंड के रूप में चिन्हित किया गया है. अब यहां बेहतर योजना के तहत आइपीपीइ की टीम ग्रामसभा का आयोजन करेगी. बीपीओ राजमोहन वर्मा ने कहा कि जिले के 9 प्रखंडों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है. मौके पर अजीत राणा, जीवन तुरी, नेशलन टोपनो, संतोष त्यागी, मुन्ना वर्मा, सुधाकर कुमार, विनोद मंडल, आशीष सिंह आदि मौजूद थे.