असर्फी अस्पताल में एएनएम के लिए नामांकन शुरू
धनबाद. असर्फी अस्पताल के प्रशासक संतोष सिंह ने बताया कि अस्पताल द्वारा संचालित धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम (साढ़े तीन वर्ष) व एएनएम (दो वर्ष) की नामांकन शुरू हो गयी है. अंतिम तिथि तीस अक्तूबर रखी गयी है. श्री सिंह ने बताया कि जीएनएम व एएनएम में […]
धनबाद. असर्फी अस्पताल के प्रशासक संतोष सिंह ने बताया कि अस्पताल द्वारा संचालित धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ नर्सिंग में जीएनएम (साढ़े तीन वर्ष) व एएनएम (दो वर्ष) की नामांकन शुरू हो गयी है. अंतिम तिथि तीस अक्तूबर रखी गयी है. श्री सिंह ने बताया कि जीएनएम व एएनएम में नामांकन लेने की न्यूनतम योग्यता इंटर पास होना जरूरी है. 17 से लेकर 35 वर्ष के बीच की छात्राएं ही नामांकन ले सकती हैं. छात्राओं के लिए खुला व हवादार कक्षाएं हैं. छात्राओं को स्कूल से हॉस्टल आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा दी गयी है. अत्याधुनिक प्रयोगशाला भी है. दोनों कोर्स इंडियन नर्सिंग काउंसिल, दिल्ली व झारखंड रजिस्ट्रेशन काउंसिल से मान्यता प्राप्त है.