पति के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए धरना
चित्र : धरना पर अनिल उरांव की पत्नी और अन्य सदस्य.0 नामजद पीडि़त को दे रहे हैं धमकी 0 कतरास इंस्पेक्टर पर भी आरोप 0 26 में तीन को ही गिरफ्तार कर पायी है पुलिसवरीय संवाददाता, धनबादबीसीसीएल कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एलएंडटी आउटसोर्सिंग में 19 सितंबर को मारपीट व गोलीबारी में जख्मी अनिल उरांव […]
चित्र : धरना पर अनिल उरांव की पत्नी और अन्य सदस्य.0 नामजद पीडि़त को दे रहे हैं धमकी 0 कतरास इंस्पेक्टर पर भी आरोप 0 26 में तीन को ही गिरफ्तार कर पायी है पुलिसवरीय संवाददाता, धनबादबीसीसीएल कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एलएंडटी आउटसोर्सिंग में 19 सितंबर को मारपीट व गोलीबारी में जख्मी अनिल उरांव व उसके परिजन अभी भी दहशत में हैं. गुरुवार को बिहार जनता खान मजदूर संघ के बैनर तले अनिल की पत्नी व परिजनों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी और एसपी को दिया गया है.क्या है आरोप0 अनिल की ओर से तेतुलमारी थाना में 26 नामजद व 40-50 अज्ञात के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने, गोली मारने व एसी\\एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज है. घटना के एक माह होने को है, लेकिन पुलिस केवल तीन को ही गिरफ्तार कर पायी है. वह बाकी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. 0 नामजद लोग केस उठाने का दबाव दे रहे हैं. केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं.0 पुलिस से शिकायत करने पर वे लोग डांट-फटकार करते हैं. कतरास इंस्पेक्टर भी केस उठाने की धमकी दे रहे हैं.क्या है मांग ज्ञापन में चेतावनी दी गयी है कि अगर एक पखवारा के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई और कतरास इंस्पेक्टर का तबादला नहीं किया गया तो अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया जायेगा.