आइएसएम में कॉन्सेटो 2014 आज से
धनबाद. आइएसएम में कॉन्सेटो 2014 शुक्रवार से शुरू होगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न आइआइटी तथा तकनीकी संस्थानों से 15 सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स भाग लेंगे. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में रोबोटिक्स, गेम, क्विज, वर्कशॉप तथा विज्ञान प्रदर्शनी सहित कुल 35 इवेंट्स होंगे. कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण 19 अक्तूबर को पॉप […]
धनबाद. आइएसएम में कॉन्सेटो 2014 शुक्रवार से शुरू होगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न आइआइटी तथा तकनीकी संस्थानों से 15 सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स भाग लेंगे. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में रोबोटिक्स, गेम, क्विज, वर्कशॉप तथा विज्ञान प्रदर्शनी सहित कुल 35 इवेंट्स होंगे. कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण 19 अक्तूबर को पॉप सिंगर नीतीन गुप्ता का कार्यक्रम तथा लेजर शो होगा. कार्यक्रम को लेकर संस्थान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कॉन्सेटो 2014 का उद्घाटन शुक्रवार को दोपहर बारह बजे होगा. शाम में महत्वपूर्ण लेक्चर : शुक्रवार को शाम में 5.40 बजे संस्थान के गोल्डन जुबली हॉल में गंगा मैनेजमेंट के प्रो यूपी चौधरी का स्पीच सुनने का अवसर संस्थान के छात्रों को मिलेगा.