कांशी राम की पुण्यतिथि पर समारोह कल
धनबाद. बहुजन समाजवादी पार्टी की गुरुवार को जिला संयोजक त्रिवेणी दास वनफूल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 अक्तूबर को न्यू टाउन हॉल स्थित विवाह मंडप में कांशी राम की आठवीं पुण्यतिथि समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य सह झारखंड के प्रभारी बृजलाल खावरी, […]
धनबाद. बहुजन समाजवादी पार्टी की गुरुवार को जिला संयोजक त्रिवेणी दास वनफूल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 अक्तूबर को न्यू टाउन हॉल स्थित विवाह मंडप में कांशी राम की आठवीं पुण्यतिथि समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य सह झारखंड के प्रभारी बृजलाल खावरी, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, पूर्व सांसद डॉ बलिराम एवं प्रदेश अध्यक्ष एटी दास भाग लेंगे. बैठक में लोक सभा प्रभारी मदन मोहन, धनबाद लोक सभा अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह, बाघमारा प्रभारी जेके झा, टुंडी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, धनबाद विधान सभा अध्यक्ष अब्दुल हामिद, महिला जिला अध्यक्ष अनुराधा पालित उपस्थित थे.