सम्मेलन को लेकर भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क
राजधनवार. भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर टीम बना कर शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. भाजपा नेता बसंत भोक्ता, अभिमन्यु शर्मा, प्रवीण सिंह आदि की टीम ने नीमाडीह, गुंडरी, अरखांगो खैरासिंगा, धनैपुरा, धनवरियाडीह, बभनी, बल्हरा, चरखिया आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान कई गांवों में बैठक भी की गयी. लोगों से शनिवार को […]
राजधनवार. भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर टीम बना कर शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. भाजपा नेता बसंत भोक्ता, अभिमन्यु शर्मा, प्रवीण सिंह आदि की टीम ने नीमाडीह, गुंडरी, अरखांगो खैरासिंगा, धनैपुरा, धनवरियाडीह, बभनी, बल्हरा, चरखिया आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान कई गांवों में बैठक भी की गयी. लोगों से शनिवार को डोरंडा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा तथा कोडरमा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय की मौजूदगी में आहूत सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपील भी की गयी. मौके पर अरविंद सिंह, पंचानन सिंह, दशरथ विश्वकर्मा, विभूति राणा, मनोज चौधरी आदि भी थे.