डीएवी कुसुंडा विजेता व मुनीडीह उपविजेता
पुटकी. डीएवी कुसुंडा ने डीएवी मुनीडीह में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर खो खो प्रतियोगिता में दोहरा खिताब जीता. बालक वर्ग के फाइनल में डीएवी कुसंुडा ने मुनीडीह को 11 अंक से हराया.बालिका वर्ग में कुसुंडा की टीम विजयी रही. समापन समारोह में बीसीसीएल एरिया मैनेजर केएम प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे . […]
पुटकी. डीएवी कुसुंडा ने डीएवी मुनीडीह में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर खो खो प्रतियोगिता में दोहरा खिताब जीता. बालक वर्ग के फाइनल में डीएवी कुसंुडा ने मुनीडीह को 11 अंक से हराया.बालिका वर्ग में कुसुंडा की टीम विजयी रही. समापन समारोह में बीसीसीएल एरिया मैनेजर केएम प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे . इस अवसर पर डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक केसी श्रीवास्तव भी मौजूद थे. इसके अलावा यूएस पांडेय, एनएम श्रीवास्तव, एस मोदक, एके पांडेय, श्रीमती सुनीता सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. बाद में मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. समारोह का संचालन एमपी सिंह, श्री राही व श्री पटेल ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. जिसमें श्रीमती रूबी सिंह, पूर्णिमा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.