पाइका सेल फुटबॉल लीग19 से
धनबाद. पाइका सेल फुटबॉल लीग 19 अक्तूबर से बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुरु होगा. यह जानकारी देते हुए जीवन रजक ने बताया कि इसमें कुल 12 टीमें भाग ले रही है. ग्रुप ए में पाइका क्लब विशुनपुर, केकेए सुदामडीह, टाटा फीडर सेंटर, सिंदरी क्लब, पाइका क्लब आमटाल, आयन स्पोर्टिंग टुंडी तथा ग्रुप बी में पाइका […]
धनबाद. पाइका सेल फुटबॉल लीग 19 अक्तूबर से बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुरु होगा. यह जानकारी देते हुए जीवन रजक ने बताया कि इसमें कुल 12 टीमें भाग ले रही है. ग्रुप ए में पाइका क्लब विशुनपुर, केकेए सुदामडीह, टाटा फीडर सेंटर, सिंदरी क्लब, पाइका क्लब आमटाल, आयन स्पोर्टिंग टुंडी तथा ग्रुप बी में पाइका क्लब कुसुमाटांड़, माटीगढ़ा,प्रधानखंता, रतनपुर, पावापुर व विशुनपुर है. 19 को पाइका क्लब प्रधानकंता का मुकाबला विशुनपुर से, रतनपुर का मुकाबला माटीगढ़ा से, सिंदरी फुटबॉल क्लब का मुकाबला माटीगढ़ा से व टाटा फीडर सेंटर का मुकबला आयन स्पोर्टिंग क्लब से होगा.