कबड्डी संघ का सदस्यता अभियान चलेगा
जूनियर कबड्डी में भाग लेने धनबाद टीम गोड्डा पहुंचीधनबाद. नौवीं राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धनबाद जिला कबड्डी टीम शुक्रवार को गोड्डा पहुंची. टीम में 12 खिलाडि़यों के अलावा एक-एक कोच एवं मैनेजर हैं. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद एवं सचिव संजीव झा ने शुक्रवार को यहां बताया कि […]
जूनियर कबड्डी में भाग लेने धनबाद टीम गोड्डा पहुंचीधनबाद. नौवीं राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धनबाद जिला कबड्डी टीम शुक्रवार को गोड्डा पहुंची. टीम में 12 खिलाडि़यों के अलावा एक-एक कोच एवं मैनेजर हैं. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद एवं सचिव संजीव झा ने शुक्रवार को यहां बताया कि संघ द्वारा जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. लाइफ मेंबर बनाये जायेंगे. साथ ही क्लब एवं स्कूलों को भी जिला संघ से निबंधित कराने के लिए भी अभियान चलेगा. निबंधित क्लब एवं स्कूल के खिलाड़ी ही आगे किसी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अधिकृत होंगे.